उत्तराखंड में इस बार कौन सरकार बनाएगा, इसे लेकर तमाम एग्जिट पोल भी तसवीर साफ नहीं कर सके हैं। कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने की बात कही गई है तो कुछ में कांग्रेस सरकार बनाएगी, ऐसा दावा किया गया है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने तमाम विकल्पों पर विचार करना शुरू कर दिया है।
उत्तराखंड: एग्जिट पोल के बाद बीजेपी-कांग्रेस की धड़कनें बढ़ीं
- उत्तराखंड
- |
- 8 Mar, 2022
70 सीटों वाले उत्तराखंड में अगर किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो निश्चित रूप से निर्दलीयों या अन्य दलों से जो विधायक जीतेंगे उनका रोल बेहद अहम हो जाएगा।

साल 2000 में बने उत्तराखंड का यह पांचवा विधानसभा चुनाव है और अब तक यहां हर बार सरकार बदलती रही है।
इसलिए यह सवाल चुनाव प्रचार के दौरान उठ रहा था कि क्या इस बार भी सत्ता परिवर्तन होगा। सत्ता परिवर्तन होगा या नहीं इसका पता 10 मार्च को चलेगा लेकिन 70 सीटों वाले उत्तराखंड में अगर किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो निश्चित रूप से निर्दलीयों या अन्य दलों से जो विधायक जीतेंगे उनका रोल बेहद अहम हो जाएगा।