कई राज्यों में क्षत्रपों के आपसी घमासान से जूझ रही कांग्रेस के लिए एक और राज्य में मुसीबत खड़ी हो रही है। यह राज्य है उत्तराखंड। परेशानी यह है कि पंजाब की ही तरह उत्तराखंड में भी सात महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं लेकिन यहां भी पार्टी के बड़े नेता आपस में उलझे हुए हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस में चेहरे को लेकर रार, नेताओं ने दिल्ली में डाला डेरा
- उत्तराखंड
- |
- 13 Jul, 2021
कई राज्यों में क्षत्रपों के आपसी घमासान से जूझ रही कांग्रेस के लिए एक और राज्य में मुसीबत खड़ी हो रही है। यह राज्य है उत्तराखंड।

हालांकि आलाकमान पंजाब के अलावा उत्तराखंड में भी हालात को सामान्य करने की कोशिश कर रहा है। उसे पता है कि ऐसा करना ज़रूरी है वरना पंजाब से सत्ता जा सकती है और उत्तराखंड में सत्ता वापसी का जौ मौक़ा बनता दिख रहा है, वह हाथ से फिसल सकता है।
उत्तराखंड कांग्रेस में लड़ाई चल रही है चेहरे की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चाहते हैं कि कांग्रेस किसी चेहरे के साथ चुनाव में जाए जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चाहते हैं कि चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाना चाहिए। विपक्ष की नेता रहीं इंदिरा हृदयेश भी इस मामले में प्रीतम सिंह के साथ थीं लेकिन उनके निधन के बाद हरीश रावत कैंप ने चेहरा घोषित करने को लेकर पूरा जोर लगा दिया है।