उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चार धाम यात्रा पर राज्य में आने वालों का सत्यापन किया जाएगा ताकि शांति के लिए ख़तरा पैदा करने वालों को बाहर रखा जा सके। तो क्या उत्तराखंड में किसका ख़तरा है? क्या गुप्तचर एजेंसियों से ऐसी किसी गड़बड़ी का इनपुट मिला है? ऐसे सवालों का जवाब तो नहीं मिला है, लेकिन इतना ज़रूर है कि कुछ धार्मिक नेता हिमालयी क्षेत्र की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए ग़ैर-हिंदुओं को चार धाम क्षेत्र से प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे थे।
चार धाम यात्रा जाने वालों का सत्यापन क्यों करेगी धामी सरकार?
- उत्तराखंड
- |
- 29 Mar, 2025
क्या उत्तराखंड में ग़ैर हिंदुओं को चार धाम यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की मांग का असर हो रहा है? आख़िर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चार धाम यात्रा पर सत्यापन करने की बात क्यों कही है?

चार धाम क्षेत्र में ग़ैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांगों के बारे में पूछे जाने पर धामी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि राज्य में शांति होनी चाहिए और इसके धर्म और संस्कृति की रक्षा की जानी चाहिए।