रविवार की सुबह उत्तराखंड में चमोली ज़िले के उच्च हिमालयी इलाक़े में मौजूद ऋषि गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ का सैलाब धौलीगंगा और अलकनंदा नदियों तक हर तरफ तबाही के निशान छोड़ अब गुज़र चुका है। लेकिन इस भयानक घटना ने लोगों के दिलों में जो दहशत फ़ैलाई है वह अब भी बरक़रार है।
मानवीय दख़लअंदाज़ी का नतीजा है चमोली हादसा!
- उत्तराखंड
- |
- |
- 8 Feb, 2021

रविवार की सुबह उत्तराखंड में चमोली ज़िले के उच्च हिमालयी इलाक़े में मौजूद ऋषि गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ का सैलाब धौलीगंगा और अलकनंदा नदियों तक हर तरफ तबाही के निशान छोड़ अब गुज़र चुका है।
रैणी गाँव के ग्राम प्रधान भवन सिंह राणा कहते हैं, ''सुबह के वक़्त हम रोज़ की तरह काम-काज के लिए तैयार हो रहे थे, कुछ लोग खेतों की तरफ जा रहे थे, कुछ लोग सौदा-पानी के लिए जोशीमठ बाज़ार की तरफ जाने की तैयारी कर रहे थे कि तभी ऊपर की तरफ़ से धमाके की आवाज़ आई और हमने देखा कि ग्लेशियर की तरफ़ से नदी के साथ धुंध का गुबार नीचे की ओर बढ़ता आ रहा है और नदी तबाही फैलाती हुई शोर मचा रही है।''