देहरादून में एक जिम ट्रेनर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उसकी पत्नी 'लापता' है और उसे उससे मिलवाया जाए। इस मामले में सुनवाई चलने के बाद अब अदालत का फ़ैसला आया है और यह ट्रेनर पति के लिए झटका से कम नहीं है।