देहरादून में एक जिम ट्रेनर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उसकी पत्नी 'लापता' है और उसे उससे मिलवाया जाए। इस मामले में सुनवाई चलने के बाद अब अदालत का फ़ैसला आया है और यह ट्रेनर पति के लिए झटका से कम नहीं है।
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने दी शादीशुदा महिला को लिव-इन में रहने की इजाजत
- उत्तराखंड
- |
- 19 Jun, 2023
उत्तराखंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक पुरुष ने अपनी पत्नी के 'लापता' होने की जानकारी देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की। जानिए, अब अदालत ने क्या फ़ैसला दिया।

दरअसल, जिम ट्रेनर की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर अदालत में महिला पेश हुई। उसने कहा कि वह अपने पति, 10 साल के बेटे और छह साल की बेटी को छोड़ गई है। उसने यह भी कहा कि वह अब फरीदाबाद में अपने उस लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही है जिससे उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने महिला के पक्ष में फ़ैसला सुनाया।