उत्तराखंड के बीजेपी विधायक गणेश जोशी इन दिनों चर्चा में हैं। चर्चा में इसलिए, क्योंकि कुछ दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में लिखी गई ‘मोदी आरती’ का विमोचन किया है। ‘मोदी आरती’ का विमोचन कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में रविवार को मसूरी में किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार में मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे।