गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
हार
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
हार
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
जीत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की महिलाओं के कपड़ों को लेकर दिए गए विवादित बयान के कारण खासी आलोचना हो रही है। नए-नए मुख्यमंत्री बने रावत ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि एनजीओ चलाने वाली एक महिला की फटी जींस को देखकर वह हैरान रह गए थे। उन्होंने इसे संस्कारों से जोड़ दिया था।
इसे लेकर बवाल चल ही रहा था कि एक और वीडियो सामने आ गया जिसमें मुख्यमंत्री फिर से महिलाओं के कपड़ों को लेकर बेहूदगी भरा बयान दे रहे हैं।
इस वीडियो में मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम में कहते हैं, “जब मैं श्रीनगर में पढ़ता था, पहाड़ की एक लड़की जो चंडीगढ़ में पढ़ती थी, वापस आई, उसे लड़के ऐसे देख रहे थे, जैसे बंबई से आई हो, कुछ दिन तक उसका ऐसा मजाक बना क्योंकि सारे लड़कों ने उसके पीछे भागना शुरू कर दिया। यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए हो और बदन दिखा रहे हो।”
उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए तैयार आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रावत के इस वीडियो के सामने आने के बाद उन पर हमला बोल दिया। बीते कुछ महीनों में उत्तराखंड के कई दौरे कर चुके दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूछा, “क्या बीजेपी के कार्यकर्ताओं को, ख़ासकर महिला कार्यकर्ताओं को यह सोच स्वीकार है?”
#Exclusive
— TheKhabarpur (@thekhabarpur) March 17, 2021
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के महिलाओं पर विवादित बयान का दूसरा वीडियो, लड़कियों के 'हाफ कट' कपड़े पहनने पर की टिप्पणी!
"यूनिवर्सिटी में पढ़ने आये हो, और बदन दिखा रहे हो, क्या होगा" : @TIRATHSRAWAT #Uttarakhand pic.twitter.com/IzfbYJmCSv
रावत के एनजीओ चलाने वाली महिला की फटी जींस वाले वीडियो को लेकर भी लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई की है। टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने लिखा है कि आप स्टेट चलाते हो और दिमाग फटे दिखते हैं। महुआ ने एक और ट्वीट में कहा, “सीएम साब, जब आपको देखा तो ऊपर नीचे आगे पीछे हमें सिर्फ़ बेशर्म बेहूदा आदमी दिखता है।”
सीपीआई (एमएल) की पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन ने ट्वीट किया, “महिला से मिलें तो उनके काम, विचार से नहीं पहचानें, बल्कि उनके घुटने आदि ढके हैं या नहीं, इस पर नजर चलाएं! महिला के कपड़े बाजारू नहीं, आपकी सोच बलात्कारी है।”
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “रावत की महिलाओं के प्रति सोच देखिए। ये मज़े लेकर बोल रहे है कि बग़ल वाली औरत को नीचे से ऊपर तक कैसे देखा! और फटी जींस से लड़की के चरित्र को तार-तार कर रहे हैं। ऐसी भ्रष्ट बुद्धि लेकर जनता का प्रतिनिधित्व करने चले हैं?”
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा है कि अब बेचारी जींस भी देशद्रोही निकली। दिल्ली कांग्रेस के नेता मुकेश शर्मा ने कहा है कि फटी हुई जींस महिलाओं की सुरक्षा के लिए ख़तरनाक नहीं है बल्कि बीजेपी नेताओं की फटी हुई मानसिकता इसके लिए जिम्मेदार है। रावत के बयान पर लोगों ने यह भी कहा कि जब मुख्यमंत्री की नजर महिलाओं की जींस पर रहेगी तो ये राज्य का क्या विकास करेंगे।
बीजेपी आलाकमान ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए रावत को आनन-फानन में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह मुख्यमंत्री पद पर बैठाया था। रावत वर्तमान में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद हैं और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रहे हैं।
बीजेपी की विधायक साधना सिंह ने 2019 में मायावती को किन्नर से भी ज़्यादा बदतर बताया था। उन्होंने कहा था कि मायावती न तो नर है और न ही महिला।
इसी तरह उत्तर प्रदेश के बस्ती से बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा था, ‘जब प्रियंका दिल्ली में रहती हैं तो जींस और टॉप में रहती हैं और जब क्षेत्र में आती हैं तो साड़ी और सिंदूर लगाकर आती हैं।’
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें