एलोपैथिक दवाओं के ख़िलाफ़ दिए गए बयानों के कारण इन दिनों मीडिया में चर्चाओं का केंद्र बने योग गुरू रामदेव के डेयरी बिजनेस का काम देखने वाले शख़्स की कोरोना से मौत हो गयी है। इनका नाम सुनील बंसल था और वह पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड की डेयरी डिविजन में वाइस प्रेसीडेंट के पद पर थे। 57 साल के बंसल की मौत पर पतंजलि ने कहा है कि बंसल का इलाज एलोपैथिक दवाओं के जरिए चल रहा था।