एलोपैथिक दवाओं के ख़िलाफ़ दिए गए बयानों के कारण इन दिनों मीडिया में चर्चाओं का केंद्र बने योग गुरू रामदेव के डेयरी बिजनेस का काम देखने वाले शख़्स की कोरोना से मौत हो गयी है। इनका नाम सुनील बंसल था और वह पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड की डेयरी डिविजन में वाइस प्रेसीडेंट के पद पर थे। 57 साल के बंसल की मौत पर पतंजलि ने कहा है कि बंसल का इलाज एलोपैथिक दवाओं के जरिए चल रहा था।
रामदेव की डेयरी का काम देखने वाले बंसल की कोरोना से मौत
- उत्तराखंड
- |
- 25 May, 2021
एलोपैथिक दवाओं के ख़िलाफ़ दिए गए बयानों के कारण इन दिनों मीडिया में चर्चाओं का केंद्र बने योग गुरू रामदेव के डेयरी बिजनेस का काम देखने वाले शख़्स की कोरोना से मौत हो गयी है।

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने कहा है कि बंसल की मौत राजस्थान के एक अस्पताल में 19 मई को कोरोना वायरस से हुई और बंसल की पत्नी इस अस्पताल के स्वास्थ्य महकमे में सीनियर अफ़सर हैं। पतंंजलि ने कहा है कि एलोपैथिक दवाओं के जरिये चल रहे बंसल के इलाज में उसकी कोई भूमिका नहीं रही है क्योंकि उनकी पत्नी ही उनकी देख-रेख कर रही थीं। कंपनी लगातार उनकी सेहत के बारे में ख़बर लेती रहती थी।