कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे एन.डी. तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी (40) की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई थी बल्कि गला और नाक दबाकर उनकी हत्या की गई थी। रोहित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि रोहित की गर्दन पर 5 उंगलियों के निशान मिले हैं। यह भी बात सामने आ रही है कि हत्या से पहले उन्हें नशीला पदार्थ पिलाया गया और बेहोश होने पर उनकी हत्या की गई। अब सवाल यह उठ रहा है कि आख़िर रोहित की हत्या क्यों की गई और किसने की? रोहित के पिता एन. डी. तिवारी यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे थे।
आख़िर क्यों और किसने की रोहित शेखर की हत्या?
- उत्तराखंड
- |
- 20 Apr, 2019
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे एन.डी. तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी (40) की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई थी बल्कि गला और नाक दबाकर उनकी हत्या की गई थी।
