उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। धामी और उनकी पत्नी पोलिंग बूथ पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह लगा पटका पहनकर पहुंचे थे। धामी उधम सिंह नगर जिले की खटीमा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह दो बार यहां से जीत चुके हैं। लेकिन इस बार इस सीट पर मुकाबला बेहद कड़ा है।
पोलिंग बूथ पर बीजेपी के चुनाव चिह्न के साथ पहुंचे धामी और उनकी पत्नी
- उत्तराखंड
- |
- 14 Feb, 2022
चुनाव आचार संहिता के मुताबिक , पोलिंग बूथ के आसपास किसी भी पार्टी के पोस्टर, झंडे, चुनाव चिन्ह या चुनाव प्रचार से जुड़ी अन्य कोई सामग्री को नहीं लाया जा सकता।

चुनाव आचार संहिता के मुताबिक पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह का चुनाव प्रचार नहीं होना चाहिए। आचार संहिता के मुताबिक, पोलिंग बूथ के आसपास किसी भी पार्टी के पोस्टर, झंडे, चुनाव चिन्ह या चुनाव प्रचार से जुड़ी अन्य कोई सामग्री को नहीं लाया जा सकता।
लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी कमल निशान वाला पटका पहनकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे और यह पूरी तरह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। धामी और उनकी पत्नी की इस फोटो को बीजेपी उत्तराखंड के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है।