उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। धामी और उनकी पत्नी पोलिंग बूथ पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह लगा पटका पहनकर पहुंचे थे। धामी उधम सिंह नगर जिले की खटीमा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह दो बार यहां से जीत चुके हैं। लेकिन इस बार इस सीट पर मुकाबला बेहद कड़ा है।