कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को उत्तराखंड कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया। इसे उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र का नाम दिया गया है। इस मौके पर प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लिए दो हेलीकॉप्टर खरीदे लेकिन किसानों के गन्ने का बकाया नहीं चुकाया।
उत्तराखंड में विकास का डबल इंजन फ़ेल हो गया: प्रियंका गांधी
- उत्तराखंड
- |
- 2 Feb, 2022
कांग्रेस ने उत्तराखंडी स्वाभिमान चार धाम चार काम का नारा दिया है। इसके तहत 4 लाख युवाओं को रोजगार देने, गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये के पार नहीं होने देने सहित कुछ और वादे किए हैं।

प्रियंका गांधी ने वर्चुअली एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल इतना महंगा हो गया है कि इनका विकास का डबल इंजन फेल हो गया है।
उन्होंने कहा कि जो दल उत्तराखंड में सरकार में है, वह रोजगार की बात नहीं करता, वह धर्म और जाति की बात करता है। उन्होंने कहा कि सिलेंडर की कीमत हजार रुपए से ज्यादा हो गई और पहाड़ों में यह और महंगा हो जाता है।