उत्तराखंड में 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहे कुंभ मेले से पहले राज्य सरकार ने 12 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। इन राज्यों में महाराष्ट्र का नाम भी शामिल है, जहां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है।
कुंभ: 12 राज्यों से आने वाले लोग 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आएं
- उत्तराखंड
- |
- |
- 31 Mar, 2021
उत्तराखंड में 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहे कुंभ मेले से पहले राज्य सरकार ने 12 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है।

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से रोड, हवाई या ट्रेन यात्रा कर उत्तराखंड में आने वाले लोग नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट साथ लेकर आएं और यह रिपोर्ट राज्य की सीमा में प्रवेश से 72 घंटे पहले की होनी चाहिए।