कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामलों के बीच लोगों की जबरदस्त लापरवाही भी दिख रही है। हरिद्वार के कुंभ मेले में 12 से 14 अप्रैल तक शाही स्नान चल रहा है और इसमें लाखों लोगों की भीड़ जुटी है। मेले के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें साफ देखा जा सकता है कि सोशल डिस्टेंसिंग शून्य है। हरिद्वार के मुख्य घाट हर की पैड़ी पर यह हालात दिखे।