छोटे राज्य उत्तराखंड में टिकट के बंटवारे को लेकर कांग्रेस बहुत कन्फ्यूज दिखाई देती है। बुधवार देर रात को जारी उम्मीदवारों की तीसरी सूची में पार्टी ने कई सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पहले नैनीताल जिले की रामनगर सीट से टिकट दिया गया था लेकिन अब वह इसी जिले की दूसरी सीट लालकुआं से चुनाव लड़ेंगे।
इससे साफ पता चलता है कि रावत रामनगर से चुनाव लड़ने में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे।
इसके अलावा डोईवाला, ज्वालापुर और कालाढूंगी सीट पर भी उम्मीदवारों को बदला गया है।
जिस तरह कांग्रेस ने कई सीटों पर उम्मीदवारों को बदल दिया है उससे साफ पता चलता है कि पार्टी के भीतर घमासान बहुत ज्यादा है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री और हाल ही में कांग्रेस में घर वापसी करने वाले हरक सिंह रावत को पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है हालांकि उनकी बहू अनुकृति गुसाईं रावत को लैंसडाउन सीट से टिकट दिया गया है। उत्तराखंड में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 28 जनवरी है।
अपनी राय बतायें