उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में बग़ावत की सुगबुगाहट है। पार्टी के बड़े चेहरे और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर कांग्रेस के कैंप में हलचल मचा दी है। रावत ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव रूपी समुद्र में तैरना है लेकिन संगठन का ढांचा अधिकांश जगहों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर कर खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।