उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में बग़ावत की सुगबुगाहट है। पार्टी के बड़े चेहरे और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर कांग्रेस के कैंप में हलचल मचा दी है। रावत ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव रूपी समुद्र में तैरना है लेकिन संगठन का ढांचा अधिकांश जगहों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर कर खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।
संगठन नकारात्मक भूमिका निभा रहा, हाथ-पांव बांधे जा रहे हैं: हरीश रावत
- उत्तराखंड
- |
- 22 Dec, 2021
रावत ने अपने ट्वीट के जरिये कांग्रेस हाईकमान पर भी निशाना साधा है। रावत ने कहा है कि जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे उनके हाथ-पांव बांध रहे हैं।

रावत ने अपने ट्वीट के जरिये कांग्रेस हाईकमान पर भी निशाना साधा है। रावत ने कहा है कि जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे उनके हाथ-पांव बांध रहे हैं।
रावत के बारे में यह बात आम है कि वह उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बनना चाहते हैं। लेकिन कांग्रेस के बाक़ी नेता सामूहिक नेतृत्व के तौर पर चुनाव में जाना चाहते हैं।