जब पूरा देश वंदना कटारिया के लिए तालियाँ बजा रहा था, लोग वंदना में अपनी-अपनी बेटियों के सपने देख रहे थे तो उनके ही गाँव के कुछ लोग उनके परिवार को जातिगत गालियाँ दे रहे थे। कार्रवाई तो होनी ही थी। पुलिस का कहना है कि दो आरोपी भाइयों को गिरफ़्तार किया गया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने अर्जेंटीना से भारतीय महिला हॉकी टीम की हार पर उत्तराखंड में रोशनाबाद गाँव में वंदना के घर के बाहर पटाखे जलाए थे और जब परिजन सामने आए तो जातिगत गालियाँ दी गई थीं।
हॉकी खिलाड़ी वंदना के परिजनों को जातिसूचक गाली देने पर दो गिरफ़्तार
- उत्तराखंड
- |
- 6 Aug, 2021
हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार को जातिगत गालियाँ देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी भाइयों को गिरफ़्तार किया है।

सिडकुल पुलिस के अनुसार दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है। वंदना के भाई चंद्रशेखर कटारिया की शिकायत पर सिडकुल थाना पुलिस ने आरोपी रोशनाबाद निवासी सुमित चौहान, अंकुर, विजयपाल के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया है। इन पर आरोप तो यह भी है कि इन युवकों ने खुशी मनाने के अंदाज़ में अपने कपड़े उतारकर डांस भी किया था। 'अमर उजाला' की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने विजयपाल और अंकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।