हरिद्वार में बीते महीने हुई धर्म संसद को लेकर पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। उत्तराखंड पुलिस ने गुरुवार रात को वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रिजवी की गिरफ्तारी एक गुप्त सूचना के आधार पर उत्तराखंड-यूपी के नारसन बॉर्डर से की। रिजवी ने बीते महीने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था और इसके बाद वह जबरदस्त चर्चा में आए थे।
हरिद्वार धर्म संसद: पुलिस ने वसीम रिजवी को किया गिरफ्तार
- उत्तराखंड
- |
- 14 Jan, 2022
धर्म संसद का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा है जहां पर शीर्ष अदालत ने उत्तराखंड सरकार को 10 दिन में जवाब देने का आदेश दिया था। इसके बाद हरकत में आते हुए उत्तराखंड पुलिस ने यह गिरफ़्तारी की है।

धर्म संसद के वीडियो जिनमें जहरीली बातें कही गई, उपलब्ध होने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी न होने को लेकर उत्तराखंड पुलिस लगातार निशाने पर थी।
यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा है जहां पर शीर्ष अदालत ने उत्तराखंड सरकार को 10 दिन में जवाब देने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट में पटना हाईकोर्ट की पूर्व जस्टिस अंजना प्रकाश और पत्रकार कुर्बान अली की ओर से याचिका दायर की गई है।