उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को क्या आज कांग्रेस में एंट्री मिलेगी। हरक सिंह रावत के फिर से कांग्रेस में जाने की चर्चाओं के बीच बीजेपी ने उन्हें कुछ दिन पहले उत्तराखंड सरकार और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उसके बाद हरक सिंह रावत ने तमाम टीवी चैनलों के साथ बातचीत में कहा था कि वह कांग्रेस की तन-मन-धन से सेवा करेंगे।
आज होगी हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री?
- उत्तराखंड
- |
- 19 Jan, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के विरोध के बाद भी हरक सिंह रावत को कांग्रेस में एंट्री मिलना लगभग तय है। देखना होगा कि कांग्रेस आलाकमान उनका सियासी उपयोग किस तरह करेगा।

उन्होंने दावा किया था कि उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार आ रही है। हरक सिंह रावत और विजय बहुगुणा ने उत्तराखंड में 2016 में हरीश रावत की तत्कालीन सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाया था और इसी वजह से हरीश रावत हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री को लेकर बहुत ज्यादा तैयार नहीं थे।