पांच चुनावी राज्यों में शामिल उत्तराखंड को लेकर भी एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। 70 सीटों वाले उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए 36 विधायक चाहिए लेकिन कई एग्जिट पोल इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर दिखा रहे हैं। बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 57 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस सिर्फ 11 सीटों पर जीती थी।