उत्तराखंड के चमोली ज़िले में रविवार को ग्लेशियर टूटने से तबाही हुई है। राहत और बचाव कार्य में जुटी आईटीबीपी ने कहा है कि अब तक 28 शव मिले हैं और क़रीब 150 लोग लापता हैं। बता दें कि ग्लेशियटर टूटने से तपोवन बैराज पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। ऋषि गंगा नदी पर बना ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट के डैम का एक हिस्सा टूट गया है। आसपास के क्षेत्रों को खाली करा लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।