अब जबकि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के कुछ ही महीने बचे हैं, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट बिजली मुफ़्त देने का भरोसा दिलाया है।
केजरीवाल : उत्तराखंड में हमारी सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली मुफ़्त
- उत्तराखंड
- |
- 11 Jul, 2021
अब जबकि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के कुछ ही महीने बचे हैं, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट बिजली मुफ़्त देने का भरोसा दिलाया है।

उन्होंने रविवार को कहा कि यदि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हर परिवार को 300 यूनिट तक की बिजली मुफ़्त दी जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने देहरादून में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "किसानों को मुफ़्त बिजली दी जाएगी और पुराने बिल माफ़ किये जायेंगे। नए सिरे से शुरुआत होगी। राज्य में कोई पावर कट नहीं लगेगा, जैसा दिल्ली में किया गया है।"
अरविंद केजरीवाल का यह एलान अहम इसलिए है कि उन्होंने कुछ दिन पहले पंजाब के बारे में भी यही एलान किया था। पंजाब में भी अगले साल विधानसभा चुनाव हैं।