उत्तराखंड में 18 सितंबर से लापता हुई अंकिता भंडारी के शव को शनिवार सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया है। पिता ने शव की शिनाख्त की है। पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता के बेटे और वनन्तरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। अंकिता इस रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर थी और कुछ दिन पहले ही उसे यह नौकरी मिली थी।