loader

उसे आख़िरी बार देखने भी नहीं दिया, धोखा दिया गया: अंकिता की माँ

अंकिता भंडारी की माँ ने अब सनसनीखेज आरोप लगाया है कि उनको उनकी बेटी का चेहरा भी आखिरी बार नहीं देखने दिया गया और जल्दबाज़ी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनके साथ छल किया गया था और उन्हें अस्पताल में ले जाया गया था। उन्होंने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि उनकी तबीयत ख़राब होने की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती किया गया था।

अंकिता की माँ ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्हें उनकी बेटी के पास ले जाने के बहाने अस्पताल में ले जाया गया। पहले मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि उनको अस्वस्थ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालाँकि, अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वह ठीक हैं और झूठे बहाने से उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

ताज़ा ख़बरें

ऋषिकेश के एक रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की कथित तौर पर रिसॉर्ट का मालिक और बीजेपी नेता के बेटे ने हत्या कर दी थी। रिसॉर्ट से लापता होने के छह दिन बाद शनिवार को पुलिस ने अंकिता का शव एक नहर से बरामद किया। अब बीजेपी से निष्कासित नेता के बेटे समेत तीन लोगों को उस मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार लोगों में राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य, रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता शामिल हैं।

इस मामले में कथित तौर पर धीमी गति से कार्रवाई करने के लिए पुलिस के ख़िलाफ़ भारी विरोध हो रहा है। इसी बीच रविवार शाम को अंकिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार ने मामले में सरकार की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए थे।

परिवार और प्रदर्शनकारियों ने शुरू में शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने उस रिसॉर्ट के विध्वंस करने पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि यह सबूतों को नष्ट करने का एक प्रयास था। 

एक अंतरिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि किशोरी की मौत डूबने से हुई थी और उसके शरीर पर चोट के निशान थे।

किशोरी की कथित तौर पर होटल के मालिक और भाजपा नेता के बेटे और दो अन्य लोगों द्वारा तब हत्या कर दी गई थी जब उन्होंने वेश्यावृत्ति में धकेलने के उनके कथित प्रयासों का विरोध किया था। शुरुआत में उसके लापता होने की सूचना मिली थी और शनिवार को उनका शव एक नहर से बरामद किया गया था।

उत्तराखंड से और ख़बरें

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में अंकिता की माँ ने कहा, 'मेरे पति को जबरन साथ ले गए, लेकिन मुझे नहीं ले गए। वे मुझे जंगल से यहाँ लाए जहाँ मैं रहती हूँ, यह कहते हुए कि मैं अपनी बेटी को देख सकूंगी।'

जिस वीडियो में अंकिता की माँ यह कहती हुई सुनी जा सकती हैं वह अस्पताल में शूट किया गया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि वह पूछती रहीं कि वे उन्हें कहाँ ले जा रहे हैं, और उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि वे उन्हें उनकी बेटी के पास ले जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'डॉक्टरों ने फिर मुझे व्हीलचेयर पर बिठाया। मैंने पूछा कि इसकी आवश्यकता क्यों है, लेकिन वे मुझे अस्पताल ले गए। फिर उन्होंने मुझे जबरन ड्रिप चढ़ाना शुरू कर दिया और एक वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया।'

ख़ास ख़बरें
अपनी आपबीती बताते हुए उन्होंने कहा कि चार-पांच लोग उनके पास आए थे और कहा था कि वे उसे श्मशान घाट ले जाएँगे। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कहा कि मैं उसकी माँ हूँ, मैं उसे देखने तक कुछ नहीं करूँगी। मैंने कहा कि जब तक तुम मुझे मेरी बेटी नहीं दिखाओगे मैं हिलूँगी नहीं। मैं बिल्कुल भी अस्वस्थ नहीं थी। वे मुझे धोखा देकर यहाँ ले आए। मैं नगर निकाय के कार्यालय में बैठी थी। यह सिर्फ दिखावे के लिए है, उन्होंने हमें धोखा दिया है।'
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तराखंड से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें