अंकिता भंडारी की माँ ने अब सनसनीखेज आरोप लगाया है कि उनको उनकी बेटी का चेहरा भी आखिरी बार नहीं देखने दिया गया और जल्दबाज़ी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनके साथ छल किया गया था और उन्हें अस्पताल में ले जाया गया था। उन्होंने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि उनकी तबीयत ख़राब होने की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती किया गया था।