कोरोना संक्रमण के बीच हरिद्वार में कुंभ मेले को लेकर संतों में गतिरोध पैदा हो गया है। यह गतिरोध कोरोना संक्रमण के कारण बना है। कोरोना से एक संत की मौत हो गई है। कई संत संक्रमित हैं। हरिद्वार में बड़े पैमाने पर यह फैल रहा है। और इसीलिए दो अखाड़ों- निरंजनी और आनंद अखाड़े ने 17 अप्रैल से कुंभ समापन की घोषणा कर दी थी। लेकिन कुछ संत अब खुलकर सामने आए हैं और कहा है कि कुंभ पहले से तय समय तक चलता रहेगा। यानी कुछ कुंभ के समापन के पक्ष में हैं तो कुछ इसे जारी रखना चाहते हैं।