कोरोना संक्रमण के बीच हरिद्वार में कुंभ मेले को लेकर संतों में गतिरोध पैदा हो गया है। यह गतिरोध कोरोना संक्रमण के कारण बना है। कोरोना से एक संत की मौत हो गई है। कई संत संक्रमित हैं। हरिद्वार में बड़े पैमाने पर यह फैल रहा है। और इसीलिए दो अखाड़ों- निरंजनी और आनंद अखाड़े ने 17 अप्रैल से कुंभ समापन की घोषणा कर दी थी। लेकिन कुछ संत अब खुलकर सामने आए हैं और कहा है कि कुंभ पहले से तय समय तक चलता रहेगा। यानी कुछ कुंभ के समापन के पक्ष में हैं तो कुछ इसे जारी रखना चाहते हैं।
कोरोना: दो अखाड़ों ने कुंभ समापन बताया तो कुछ संत बोले- जारी रहेगा
- उत्तराखंड
- |
- 16 Apr, 2021
कोरोना संक्रमण के बीच हरिद्वार में कुंभ मेले को लेकर संतों में गतिरोध पैदा हो गया है। निरंजनी और आनंद अखाड़े ने 17 अप्रैल से कुंभ की घोषणा कर दी थी। लेकिन कुछ संतों ने कहा है कि कुंभ पहले से तय समय तक चलता रहेगा।

संक्रमित होने वालों में ऑल इंडिया अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी भी हैं और उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। हरिद्वार के चीफ़ मेडिकल अफ़सर डॉ. एसके झा ने कहा कि संक्रमण के मामले किसी एक अखाड़े के नहीं हैं बल्कि लगभग सभी अखाड़ों में ऐसे मामले मिले हैं। कुंभ में कोरोना को लेकर ज़्यादा हलचल तब मची जब महामंडलेश्वर कपिल देव की मौत की ख़बर आई।