उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कई बेहद अहम एलान किए हैं। ये एलान अगले चुनाव के लिए 'गेम चेंजर' साबित हो सकते हैं, लेकिन पार्टी को लोगों को यह भरोसा दिलाना होगा कि वह इन वायदों को लेकर पूरी तरह गंभीर है और उन्हें हर हाल में पूरा करेगी।
उत्तराखंड में 'आप' का वादा: छह महीने में एक लाख नौकरी
- उत्तराखंड
- |
- 19 Sep, 2021
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी ही नहीं, निजी नौकरियों में भी स्थानीय लोगों के लिये 80 प्रतिशत आरक्षण का एलान किया है।

अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि छह महीने के अंदर एक लाख लोगों को रोज़गार दिए जाएंगे। जब तक रोज़गार नहीं मिलता, तब तक हर युवा को महीने का पाँच हज़ार रुपए बतौर भत्ता दिया जाएगा।