उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र खटीमा में मतदाताओं को पैसे बांटे हैं। पार्टी का कहना है कि खटीमा सीट से उसके प्रत्याशी एसएस कलेर ने पुष्कर सिंह धामी को रंगे हाथों पकड़ा तो धामी ने कैमरा बंद कराने की कोशिश की। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पुष्कर सिंह धामी और एसएस कलेर की बहस हो रही है।
सीएम धामी ने बांटे खटीमा में पैसे, उम्मीदवारी रद्द हो: आम आदमी पार्टी
- उत्तराखंड
- |
- 14 Feb, 2022
आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी कर यह भी कहा है कि पुष्कर सिंह धामी के द्वारा खटीमा में मतदाताओं को बांटने के लिए साड़ियां लाई गई थीं।

इस वीडियो में कलेर पुष्कर सिंह धामी से पूछते हैं कि यह क्या गलत नहीं है। उनके साथ मौजूद कार्यकर्ता पुलिस अफसरों से पूछते हैं कि क्या वे मुख्यमंत्री के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूछते हैं कि क्या यह डोर टू डोर प्रचार है।