उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में युवाओं के मुद्दों को आगे लाने के लिए 'युवा हल्ला बोल' ने लखनऊ से 'युवाओं की यूपी' अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत 12 जनवरी से युवा महापंचायतों का आयोजन किया जाएगा। 'युवा हल्ला बोल' के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में 2022 के लिए 22 सवाल का पर्चा जारी किया है। उन्होंने सरकार से इन सवालों के जवाब मांगे हैं।
अब रोजगार के लिए 'युवाओं की यूपी' मुहिम शुरू, युवा महापंचायतें होंगी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 10 Dec, 2021
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले किसान आंदोलन ख़त्म होने से राहत महसूस करने वाली योगी सरकार के लिए अब क्या युवा मुश्किल बढ़ाएँगे?

युवा हल्ला बोल ने कहा है कि उनकी कोशिश है कि यूपी में चुनाव 'पढ़ाई कमाई दवाई' जैसे मुद्दों पर हो, रोजगार पर बात हो और युवाओं का एजेंडा शामिल हो।