देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 33 मामलों की पुष्टि हुई है और इसमें से अधिकतर हल्के लक्षण वाले पाए गए हैं। संक्रमितों से एक 3 साल का बच्चा भी है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच मास्क का इस्तेमाल कम किए जाने और सुरक्षा उपायों में ढील दिए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया है।
बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले, मास्क के कम इस्तेमाल पर चेतावनी
- देश
- |
- 11 Dec, 2021
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ की उस चेतावनी का हवाला दिया है जिसमें 'सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में ढिलाई के कारण यूरोप में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई'।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को अपनी ब्रीफिंग में कहा कि देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के लगभग 25 मामलों का पता चला है और सभी में हल्के लक्षण पाए गए हैं। हालाँकि इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 7 और नये मामले की पुष्टि की।