देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 33 मामलों की पुष्टि हुई है और इसमें से अधिकतर हल्के लक्षण वाले पाए गए हैं। संक्रमितों से एक 3 साल का बच्चा भी है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच मास्क का इस्तेमाल कम किए जाने और सुरक्षा उपायों में ढील दिए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को अपनी ब्रीफिंग में कहा कि देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के लगभग 25 मामलों का पता चला है और सभी में हल्के लक्षण पाए गए हैं। हालाँकि इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 7 और नये मामले की पुष्टि की।
इस तरह महाराष्ट्र में अब कुल 17 मामले आ चुके हैं और इसके अलावा राजस्थान में नौ, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो और दिल्ली में दो मामलों की पुष्टि हुई है।
लव अग्रवाल ने कहा कि पार्टी हो रही है, शादियाँ हो रही हैं इसलिए कोरोना नियमों का पालन किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भारत में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाना चाहिए। अग्रवाल ने डब्ल्यूएचओ की चेतावनी का हवाला देते हुए कहा कि 'टीकाकरण के अलावा सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को बनाए रखा जाना चाहिए। पर्याप्त सावधानियाँ बरती जानी चाहिए। सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में ढिलाई के कारण यूरोप में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई।'
महाराष्ट्र में सात नये मामलों की पुष्टि से पहले केंद्र सरकार ने कहा कि 1 दिसंबर से 93 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 83 उन देशों से हैं जहाँ ओमिक्रॉन फैला है और उन्हें 'जोखिम वाले' देश के रूप में चिन्हित किया गया है। बाक़ी अन्य देशों से हैं।
शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के 8,503 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इसके साथ ही अब भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3 करोड़ 46 लाख 74 हज़ार 744 हो गयी है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 94,943 हो गई। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,74,735 हो गई है।
लव अग्रवाल ने कहा कि 59 देशों में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले आए हैं। जबकि 24 नवंबर तक सिर्फ दो देशों में ही ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई थी।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर ने कहा कि भले ही ओमिक्रॉन स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर बोझ नहीं डाल रहा है, लेकिन सतर्कता बनाए रखनी होगी।
बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के ख़तरे को लेकर नियमित विदेशी उड़ानों पर निलंबन 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से फिर से शुरू होने वाली थीं लेकिन इसी बीच ओमिक्रॉन वैरिएंट के दुनिया भर में फैलने के बाद इस फ़ैसले को टाल दिया गया था और कहा गया था कि इस पर पक्के तौर पर फ़ैसला बाद में लिया जाएगा।
सरकार का यह फ़ैसला ऐसे समय में आया है जब कई देशों ने नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलने के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की अपनी योजनाओं को रोक दिया है।
अपनी राय बतायें