महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की सीबीआई जाँच और न्यायिक जाँच की मांगों के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दोषी बख्शा नहीं जाएगा। वह प्रयागराज के बाघम्बरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुँचे थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पुलिस ने कई सबूत इकट्ठा किए हैं, पुलिस की एक टीम, एडीजी जोन, आईजी रेंज और डीआईजी प्रयागराज, मंडल आयुक्त प्रयागराज एक साथ मिलकर इसकी जाँच में लगे हैं।