देश भर में लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों से अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश में लौटे क़रीब एक लाख लोगों को योगी सरकार क्वरेंटाइन करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को इसके निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि देश भर से पिछले तीन दिनों में राज्य में वापस आए ऐसे लोगों को अलग-थलग रखा जाए।