कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा को हरी झंडी दे दी है। जबकि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड ने इस पर रोक लगा दी है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रा में शामिल होने वालों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट को लाना ज़रूरी किया है लेकिन उसे उत्तराखंड सरकार के जैसा फ़ैसला लेना चाहिए था। क्योंकि कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं, महामारी नहीं ख़त्म हुई है।
कोरोना की तीसरी लहर का डर लेकिन कांवड़ यात्रा कराएगी यूपी सरकार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 14 Jul, 2021
कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा को हरी झंडी दे दी है। जबकि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड ने इस पर रोक लगा दी है।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को कहा कि सरकार इस बारे में कांवड़ संघों से बात कर रही है कि सब कुछ कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के तहत किया जाएगा। अगर दूसरे राज्य से भी लोग कांवड़ लेने उत्तर प्रदेश आते हैं तो उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।