loader

कोरोना की तीसरी लहर का डर लेकिन कांवड़ यात्रा कराएगी यूपी सरकार

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा को हरी झंडी दे दी है। जबकि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड ने इस पर रोक लगा दी है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रा में शामिल होने वालों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट को लाना ज़रूरी किया है लेकिन उसे उत्तराखंड सरकार के जैसा फ़ैसला लेना चाहिए था। क्योंकि कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं, महामारी नहीं ख़त्म हुई है। 

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को कहा कि सरकार इस बारे में कांवड़ संघों से बात कर रही है कि सब कुछ कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के तहत किया जाएगा। अगर दूसरे राज्य से भी लोग कांवड़ लेने उत्तर प्रदेश आते हैं तो उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। 

ताज़ा ख़बरें

योगी सरकार इस बार यात्रा को कुछ ही जगहों पर सीमित करने पर विचार ज़रूर कर रही है। कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश, हरियाणा के कई इलाक़ों से कांवड़िए जल लेने हरिद्वार और दूसरी जगहों पर आते हैं और वापस अपने शहरों में पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। 

योगी सरकार ने कहा है कि केवल कांवड़ लाने वाले लोग ही इस यात्रा में शामिल होंगे। कांवड़ संघों से अनुरोध किया गया है कि वे कांवड़ियों की यात्रा को सीमित रखें। उत्तर प्रदेश के एडीजी (क़ानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा है कि इस साल कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से 6 अगस्त के बीच चलेगी। 

साल 2019 में 3.5 करोड़ कांवड़िए हरिद्वार आए थे जबकि 2 से 3 करोड़ कांवड़िए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों से जल भरकर ले गए थे। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

दूसरी ओर, उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा स्थगित करने का फ़ैसला काफी सोच-समझ कर लिया है। इस बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सरकार के बड़े अफ़सरों के साथ बैठक की। बैठक के बाद धामी ने कहा कि सरकार हरिद्वार को कोरोना के हॉट स्पॉट के रूप में नहीं बदलना चाहती और लोगों की जान को भी ख़तरे में नहीं डालना चाहती। उन्होंने कहा कि इसे ही ध्यान में रखते हुए सरकार ने कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फ़ैसला किया है। 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री धामी से अपील की थी कि वे कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए इस बार कांवड़ यात्रा रद्द कर दें। 

दूसरी ओर, उत्तराखंड सरकार की राह पर चलते हुए ओडिशा सरकार ने कौड़िया और बोल बम नाम से चलने वाले धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी है। बोल बम भी कांवड़ यात्रा की ही तरह है और इसमें श्रद्धालु नदियों से पानी लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। 

मोदी ने जताई थी चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक वर्चुअल बैठक में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए बुनियादी नियमों- सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने, बड़ी सभाओं से बचने और टीकाकरण सुनिश्चित करने- का पालन करने के महत्व पर जोर दिया

मोदी ने कहा है कि बाज़ारों और पर्यटन स्थलों पर बिना मास्क लगाए लोगों की तसवीरें चिंता का कारण हैं। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किए जाने पर भी चिंता जताई। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ज़रूरी है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें