जम्मू में मंगलवार रात को एक बार फिर ड्रोन दिखाई दिया। यह ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सेक्टर में दिखा। मौक़े पर तैनात बीएसएफ़ के जवानों ने ड्रोन पर फ़ायरिंग की जिसके बाद वह ग़ायब हो गया और पाकिस्तान की सीमा में वापस चला गया। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि ड्रोन को क्यों भारत की सीमा में भेजा गया।
जम्मू: फिर दिखा ड्रोन, फ़ायरिंग करने पर पाकिस्तान में लौटा
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 14 Jul, 2021
जम्मू में मंगलवार रात को एक बार फिर ड्रोन दिखाई दिया। यह ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सेक्टर में दिखा।

बीएसएफ़ ने एक बयान जारी कर रहा है कि 13-14 जुलाई की रात को 9.52 पर लाल रंग की लाइट जलती दिखी और जवानों ने इस पर फ़ायरिंग की। इलाक़े की तलाशी भी ली गई लेकिन कुछ नहीं मिला। पिछले महीने 27 जून को जम्मू एयर बेस पर ड्रोन हमला हुआ था और भारत ने इस मामले को संयुक्त राष्ट्र के सामने रखा था।
जम्मू एयर बेस पर दो धमाके हुए थे और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन्हें 'आतंकवादी हमला' क़रार दिया था। इसके बाद लगातार जम्मू के कई इलाक़ों में ड्रोन दिखाई दिए थे।