जम्मू में मंगलवार रात को एक बार फिर ड्रोन दिखाई दिया। यह ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सेक्टर में दिखा। मौक़े पर तैनात बीएसएफ़ के जवानों ने ड्रोन पर फ़ायरिंग की जिसके बाद वह ग़ायब हो गया और पाकिस्तान की सीमा में वापस चला गया। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि ड्रोन को क्यों भारत की सीमा में भेजा गया।