योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जबकि 2 नेताओं ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। केशव प्रसाद मौर्य फिर से उप मुख्यमंत्री बने हैं जबकि दिनेश शर्मा की जगह इस बार बृजेश पाठक को मौका दिया गया है।
योगी फिर बने सीएम, केशव मौर्य और बृजेश पाठक ने ली डिप्टी सीएम की शपथ
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Mar, 2022
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के तमाम आला पदाधिकारी मौजूद रहे।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मुख्यमंत्री सहित कुल 53 नेताओं को शपथ दिलाई। शपथ लेने से पहले योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के तमाम आला पदाधिकारी कई राज्यों के पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्री पहुंचे।
कई बॉलीवुड सितारे व जाने-माने उद्योगपति भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोग भी बड़ी संख्या में इकाना स्टेडियम में पहुंचे और उन्होंने जमकर नारेबाज़ी की।