उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज चुनावी रैली में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर यह कहकर निशाना साधा कि 'ये दो लड़कों की जोड़ी है'। उन्होंने इसके साथ ही 2017 और 2014 के चुनावों में भी 'दो लड़कों की जोड़ी' से तुलना करते हुए कहा कि उन चुनावों के जैसा ही इस जोड़ी का हस्र होगा।