यूपी में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सुल्तानपुर की अदालत से गिरफ्तारी वॉरंट जारी हुआ है। यह मामला 2014 का है। यह तथ्य महत्वपूर्ण है कि स्वामी ने कल ही इस्तीफा देकर बीजेपी को हिला दिया था, आज उनके खिलाफ यह वॉरंट जारी हो गया। मौर्य को कथित तौर पर आज मामले में अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। अब उन्हें धार्मिक नफरत भड़काने के एक मामले में 24 जनवरी को अदालत में पेश होने को कहा गया है। वह उस समय मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में थे।
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट, 24 जनवरी को मामले की सुनवाई
- उत्तर प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 12 Jan, 2022
