लखीमपुर में किसानों को रौंदने वाले उन तीन कारों के काफिले में शामिल मंत्री के बेटे का समर्थक और प्रत्यक्षदर्शी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी उससे मौके पर पूछताछ कर रहा है। उसमें वह स्वीकार करता है कि जिस गाड़ी ने किसानों को रौंदा था उसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा सवार था।
वीडियो: किसानों को रौंदने वाली कारों में सवार समर्थक ने कबूला- मंत्री का बेटा कार में था
- उत्तर प्रदेश
- |
- 6 Oct, 2021
लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी से रौंदने वाली गाड़ी में मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा था या नहीं, जानिए नये वीडियो में शख्स ने क्या दावा किया।

रविवार को तीन गाड़ियों के काफिले ने किसानों को रौंद दिया था। उसमें 4 किसानों की मौत हो गई थी। हालाँकि मंत्री अजय मिश्रा और आशीष दोनों दावा करते रहे हैं कि आशीष उस वक़्त घटनास्थल पर था ही नहीं। अब आए इस ताज़ा वीडियो से उनके दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि स्वतंत्र रूप से 'सत्य हिंदी नहीं कर सका है, लेकिन इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
एनसीपी नेता होने का दावा करने वाले सलीम सारंग नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि एक चश्मदीद बयान दे रहा है कि बीजेपी मंत्री का बेटा कार में था। वह पूछते हैं कि यूपी पुलिस कितने सबूत से साबित करना चाहती है?