उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना के बाद देशभर के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। मंगलवार को देश के कई शहरों में सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल सड़क पर उतरेंगे और पीड़िता को इंसाफ़ दिलाने की माँग करेंगे। कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन करेगी। बताया गया है कि कांग्रेस लखनऊ में बीजेपी कार्यालय का घेराव करेगी। इसके अलावा जनवादी महिला समिति समेत कई संगठन भी आज प्रदर्शन करेंगे। सोमवार रात को भी इस मामले को लेकर इंडिया गेट पर हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किया था।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा है कि अगर बलात्कार का आरोपी बीजेपी का विधायक हो तो सवाल पूछना मना है।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना उसे जान से मारने का षड्यंत्र लगता है। सुप्रीम कोर्ट को इसका संझान लेकर दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना की सीबीआई जाँच कराने की माँग के साथ ही कहा था कि मामले में पुलिस सरकार की भाषा बोल रही है। अखिलेश ने कहा कि इस तथाकथित दुर्घटना से देश-प्रदेश की हर एक माँ, बहू, बेटी, बहन गहरे आघात में है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को पूर्व नियोजित साज़िश बताया है और कहा है कि ऐसी घटनाएँ क़ानून के शासन का मखौल उड़ा रही हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए पूछा था कि उन्नाव बलात्कार मामले का अभियुक्त अब तक उस पार्टी में क्यों है। उन्होंने यह भी पूछा था कि इस मामले में सीबीआई की जाँच कहाँ तक पहुँची है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा है कि बलात्कार पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना होना बेहद चौंकाने वाली घटना है। उन्होंने पूछा है कि पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों बरती गई है? उन्नाव बलात्कार कांड की पीड़िता की गाड़ी को रविवार को एक ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी।
उधर, पीड़िता और उनके वकील वेंटिलेटर पर हैं और दोनों की ही हालत बेहद नाजुक है। सोमवार को डॉक्टरों ने बताया था कि दुर्घटना में पीड़िता के फेफड़ों में गहरी चोट आई है और उसका ब्लड प्रेशर भी लगातार गिर रहा है। इसके अलावा पीड़िता के शरीर के दाईं ओर की कुछ पसलियों, दायें हाथ और दायें पैर में फ्रैक्चर था। पीड़िता के पाँव और सिर में भी चोट थी। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के मीडिया इंचार्ज संदीप तिवारी ने बताया था कि पीड़िता और उनके वकील को वेंटिलेटर पर रखा गया है। सोमवार को एडीजी (लखनऊ रेंज) राजीव कृष्णा ने भी कहा था कि पीड़िता की हालत गंभीर है और वह लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर है। ख़बर यह भी आ रही है कि रेप पीड़िता के चाचा को परोल न मिलने तक परिजनों ने चाची और मौसी के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है।
बता दें कि रविवार शाम को पीड़िता अपने वकील और परिजनों के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी, तभी एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की रविवार को ही मौत हो गई थी।
पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के इशारे पर यह दुर्घटना कराई गई है। पीड़िता ने 2017 में विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाया था।
उधर, उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी की ट्रक के साथ दुर्घटना होने के मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उनके भाई मनोज सिंह सेंगर और 8 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ हत्या, हत्या की साज़िश रचने का मुक़दमा दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि पीड़िता के चाचा ने यह मुक़दमा दर्ज कराया है।इसके साथ ही इस मामले की जाँच उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीआई को सौंप दी है। बता दें कि पीड़िता के परिवार ने सरकार से इस घटना की सीबीआई जाँच कराने की माँग की थी।
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें
सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने जो एफ़आईआर दर्ज की है, उसमें कहा गया है कि पीड़िता की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी अभियुक्त कुलदीप सेंगर को पल-पल की जानकारी देते रहते थे। लेकिन जिस दिन यह दुर्घटना हुई, पीड़िता के साथ कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। एनडीटीवी के मुताबिक़, पीड़िता की सुरक्षा में लगे गनर सुरेश ने कहा कि उसे हादसे के दिन कहा गया था कि वह न जाए क्योंकि गाड़ी में उतनी जगह नहीं थी। सुरेश ने कहा, 'आंटी ने मुझसे कहा कि गाड़ी में 5 लोग होंगे, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।'
अपनी राय बतायें