उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना के बाद देशभर के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। मंगलवार को देश के कई शहरों में सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल सड़क पर उतरेंगे और पीड़िता को इंसाफ़ दिलाने की माँग करेंगे। कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन करेगी। बताया गया है कि कांग्रेस लखनऊ में बीजेपी कार्यालय का घेराव करेगी। इसके अलावा जनवादी महिला समिति समेत कई संगठन भी आज प्रदर्शन करेंगे। सोमवार रात को भी इस मामले को लेकर इंडिया गेट पर हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किया था।