उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना में पुलिस को जानकारी मिली है कि जिस ट्रक से यह दुर्घटना हुई है, वह समाजवादी पार्टी के नेता नंदू पाल के बड़े भाई देवेंद्र पाल का है। बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना के बाद से ही फतेहपुर में जेल रोड पर स्थित देवेंद्र पाल के मकान का ताला बंद है। पुलिस देवेंद्र पाल की तलाश में जुट गई है। 
बता दें कि पुलिस ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उनके भाई मनोज सेंगर और आठ अन्य के ख़िलाफ़ सड़क दुर्घटना के मामले में एफ़आईआर दर्ज की है।