उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'अब्बा जान' वाले बयान पर ज़बरदस्त प्रतिक्रियाएँ हो रही हैं और उन पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया जा रहा है।
योगी के 'अब्बा जान' वाले बयान पर घमासान, टीएमसी - स्वत: संज्ञान ले सुप्रीम कोर्ट
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Sep, 2021
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा है कि क्या सुप्रीम कोर्ट या उत्तर प्रदेश पुलिस योगी आदित्यनाथ के 'अब्बा जान' वाले बयान पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करेगी।

बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री ने कुशीनगर में एक जनसभा में कहा था, ''आज हर ग़रीब को मुफ़्त राशन मिल रहा है। 2017 के पहले अब्बाजान कहने वाले ग़रीबों का राशन हजम कर जाते थे। उनके चेलों में बँटकर यह राशन नेपाल व बांग्लादेश चला जाता था। आज कोई गरीबों का राशन निगलने की कोशिश करेगा तो निगल भले न सके, लेकिन जेल ज़रूर चला जाएगा।''