यूपी की लखीमपुर खीरी पुलिस फिर चर्चा में है। इससे पहले जब यहां किसानों के धरने पर जीप चढ़ाकर उन्हें मार डाला गया था तो उस समय भी लखीमपुर खीरी पुलिस का नाम चर्चा में रहा था। सुप्रीम कोर्ट तक से उसे फटकार पड़ी। अब पुलिस हिरासत में हुई मौत का मामला सामने आया है। जिसे लेकर ग्रामीणों से पुलिस अफसरों के बात करने का अंदाजा खासा आपत्तिजनक है।

घटना लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र का है। हुलासी पुरवा गांव के रहने वाले रामचंद्र मौर्य घर में जलाने के लिए लकड़ी लेने जंगल गये थे। तभी वहां पुलिस पहुंच गई और शराब बनाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन्हें शराब तस्कर फौरन ही करार दे दिया।