महिला सुरक्षा के लिए क्या उपाय होने चाहिए? क्या पहनें, किससे कपड़े सिलवाएँ, किससे बाल कटवाएँ, कब घर से बाहर निकलें और किससे जिम की ट्रेनिंग लें, क्या इन सब चीजों से महिलाओं की सुरक्षा हो जाएगी? यूपी के महिला आयोग का तो कम से कम ऐसा ही सुझाव आया है।