समाजवादी पार्टी (सपा) के सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय जा पहुंचे। अखिलेश वहां काफी देर रहे लेकिन यूपी पुलिस का कोई अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री के पास नहीं पहुंचा। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब अखिलेश से चाय के लिए पूछा तो उन्होंने चाय पीने से इनकार कर दिया। यूपी में इन दिनों राजनीतिक दलों के लोगों को गिरफ्तार करने का सिलसिला चल रहा है। बीएसपी के कुछ नेताओं की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस ने अब फिर से सपा नेताओं की तरफ रुख किया है। सपा के कुछ नेता पहले से ही जेल में हैं।