उत्तर प्रदेश चुनाव में बेरोजगारी मुद्दा होगी या नहीं? युवा किसे वोट देंगे? बेरोज़गारी के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ घिरेंगे या अखिलेश यादव? आख़िर दोनों में से किसके कार्यकाल में बेरोज़गारी ज़्यादा रही? रोजगार देने के योगी आदित्यनाथ सरकार के दावे और अखिलेश यादव के दावों की हकीकत क्या है?
यूपी चुनाव में बेरोज़गारी पर कौन घिरेगा- योगी या अखिलेश?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 20 Jan, 2022
उत्तर प्रदेश में रोजगार और बेरोजगारी के मुद्दे पर किसको नुक़सान होगा और कौन फ़ायदे में रहेगा? आख़िर किसके कार्यकाल में रोजगार की स्थिति ख़राब रही थी?

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ने और पिछले पाँच साल में रोजगार देने के वादों पर विफल रहने का आरोप योगी आदित्यनाथ की सरकार पर लग रहा है। अखिलेश यादव से लेकर प्रियंका गांधी और मायावती तक राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं देने पर घेर रहे हैं। प्रियंका ने दो दिन पहले ही ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश में पिछले 5 सालों में 16.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन गई। 4 करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा छोड़ दी। लेकिन योगी आदित्यनाथ जी इस पर न बात करते हैं, न ट्वीट… क्योंकि उन्हें मालूम है कि पर्दा जो उठ गया तो राज खुल जाएगा। युवाओं, आप रोजगार के एजेंडे पर डटे रहना।’