हिन्दुस्तान टाइम्स और स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस ने कहा कि हिंदू संगठनों के सदस्यों ने सोमवार को यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में एक मंदिर को "शुद्ध" करने के लिए गंगाजल छिड़का। एक मुस्लिम विधायक ने एक दिन पहले यहां के समय माता मंदिर में चल रही रामकथा में हिस्सा लिया था। उनके जाने के बाद मंदिर को शुद्ध किया गया।
यूपीः रामकथा में मुस्लिम विधायक के जाने पर मंदिर को गंगा जल से धोया
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मंदिर में रामकथा के दौरान एक मुस्लिम विधायक के जाने के बाद कुछ हिन्दू संगठनों ने उस मंदिर को गंगा जल से धोया। मामले को ध्यान में रखते हुए, एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस की टीम किसी भी टकराव की संभावना को रोकने के लिए इलाके में गश्त कर रही है।
