बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी छुट्टी के कैलेंडर पर बवाल के बीच अब इसमें एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, इस बार पहली बार छुट्टियों का दो कैलेंडर जारी किया गया है। पहले वाले जिस कैलेंडर में हिंदू त्योहारों पर छुट्टियाँ कम करने व मुस्लिमों के बढ़ाने के आरोप लग रहे थे, वह उर्दू स्कूलों के लिए है। शिक्षा विभाग ने अब जो दूसरा कैलेंडर जारी किया है उसमें रक्षाबंधन, बसंत पंचमी, भैया दूज जैसे त्योहारों वाली सभी छुट्टियाँ हैं और इसमें मुस्लिमों की छुट्टियाँ कम हैं। दूसरा कैलेंडर गैर उर्दू स्कूलों के लिए है।