बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी छुट्टी के कैलेंडर पर बवाल के बीच अब इसमें एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, इस बार पहली बार छुट्टियों का दो कैलेंडर जारी किया गया है। पहले वाले जिस कैलेंडर में हिंदू त्योहारों पर छुट्टियाँ कम करने व मुस्लिमों के बढ़ाने के आरोप लग रहे थे, वह उर्दू स्कूलों के लिए है। शिक्षा विभाग ने अब जो दूसरा कैलेंडर जारी किया है उसमें रक्षाबंधन, बसंत पंचमी, भैया दूज जैसे त्योहारों वाली सभी छुट्टियाँ हैं और इसमें मुस्लिमों की छुट्टियाँ कम हैं। दूसरा कैलेंडर गैर उर्दू स्कूलों के लिए है।
इससे पहले शिक्षा विभाग द्वारा जारी छुट्टियों के पहले कैलेंडर के बाद बिहार की नीतीश सरकार बीजेपी के निशाने पर रही। बीजेपी ने उस पर तरह तरह के आरोप लगाए। दूसरे कैलेंडर में क्या-क्या है, यह जानने से पहले यह जान लें कि पहले कैलेंडर जारी होने के बाद नीतीश सरकार पर कैसे-कैसे आरोप लगे।
पहला कैलेंडार जारी होने के बाद बीजेपी ने मंगलवार को हिंदू त्योहारों के दौरान राज्य के स्कूलों में छुट्टियों की संख्या कथित तौर पर कम करने और मुस्लिम त्योहारों के लिए इसे बढ़ाने के लिए नीतीश सरकार के ख़िलाफ़ हमला किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह तानाशाही और तुगलकी फरमान है, सरकार को अपना निर्णय वापस लेना पड़ेगा। शिक्षा विभाग के इस फ़ैसले को बीजेपी ने तुष्टीकरण की राजनीति भी क़रार दिया।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो 'गजवा-ए-हिंद का हिस्सा' और 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ बिहार' कहकर नीतीश सरकार की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदू त्योहारों में छुट्टी की ख़त्म।'
इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ बिहार।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 27, 2023
नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदु त्योहारों में छुट्टी की ख़त्म। pic.twitter.com/ngjc4qVbuS
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा था, 'बिहार में कई हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं और ईद मुहर्रम की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं, यह भी गजवा-ए-हिंद का एक हिस्सा है।' नीतीश कुमार और लालू यादव पर हमला करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से लालू यादव और नीतीश सरकार हिंदुओं पर हमला कर रही है, भविष्य में उन्हें मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा।
नीतीश कुमार को 'तुष्टीकरण की राजनीति का मास्टर' बताते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दावा किया कि एक बार फिर जेडीयू-आरजेडी सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आया है, उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार 'वोट बैंक के लिए सनातन से नफरत करती है।'
उर्दू व गैर उर्दू स्कूलों के लिए अलग-अलग कैलेंडर
शिक्षा विभाग ने पहली बार गैर उर्दू स्कूलों और उर्दू स्कूलों के लिए अलग–अलग कैलेंडर जारी किया है। इसके पहले शिक्षा विभाग की तरफ़ से एक ही कैलेंडर जारी किया जाता था। दोनों कैलेंडरों में अलग-अलग छुट्टियों का प्रावधान है। गैर उर्दू स्कूलों में महाशिवरात्रि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानकी नवमी की छुट्टी होगी, जबकि उर्दू स्कूलों में ये छुट्टियाँ नहीं होंगी। उर्दू स्कूलों में ईद की छुट्टी तीन दिनों की जबकि गैर उर्दू स्कूलों में एक दिन की छुट्टी की गई है। बकरीद पर उर्दू स्कूलों में तीन दिनों की जबकि गैर उर्दू स्कूलों में एक दिन की छुट्टी की गई है। उर्दू स्कूलों में रक्षाबंधन, तीज और जिउतिया की कोई छुट्टी नहीं होगी, जबकि गैर उर्दू स्कूलों में होगी। छठ पूजा पर दोनों कैलेंडर में तीन दिन की छुट्टी शामिल की गई है।
अपनी राय बतायें