सुल्तानपुर में एक ज्वैलरी शॉप में जो दिन-दहाड़े डकैती हुई थी उसके आरोपियों पर 'जात' देखकर कार्रवाई किए जाने का गंभीर आरोप लग रहा है। इसको लेकर यूपी की राजनीति में बवाल मचा है। समाजवादी पार्टी के नेता से लेकर सोशल मीडिया यूज़र इसको लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या अब अपराधियों की जाति देखकर कार्रवाई की जाएगी? सवाल तो यह भी पूछा जा रहा है कि आख़िर डकैती के आरोपी का एनकाउंटर क्यों हुआ?
सुल्तानपुर डकैती के आरोपी को क्या 'जात' देखकर किया गया एनकाउंटर?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 6 Sep, 2024
सुल्तानपुर डकैती मामले में अलग-अलग आरोपियों के साथ जिस तरह से अलग-अलग कार्रवाई की कहानी सामने आ रही है उसपर अब गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। जानिए, अखिलेश यादव ने क्या आरोप लगाया और सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया आई।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है, "लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नक़ली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी।" इसके बाद अखिलेश ने एक अन्य पोस्ट में आरोप लगाया कि दो दिन पहले जिसको उठाया और एनकाउंटर के नाम पर बंदूक़ सटाकर गोली मारकर हत्या की गयी, अब उसकी मेडिकल रिपोर्ट बदलवाने का दबाव डाला जा रहा है।