मेरठ में उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गुरुवार को खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया। अनिल दुजाना नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में लोगों को आतंकित करने के लिए जाना जाता था। उस पर दर्जनों आपराधिक मामले थे। दुजाना एक सप्ताह पहले ही हत्या के एक मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से छूटा था।
लीजिए, यूपी में एक और एनकाउंटर, गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 4 May, 2023
लगातार हो रहे एनकाउंटरों के लिए आलोचनाएँ झेलने वाली योगी सरकार के राज्य यूपी में आज एक और एनकाउंटर हो गया। जानिए, पुलिस ने क्या कहानी बताई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार जेल से रिहाई के तुरंत बाद उसने अपने खिलाफ दर्ज हत्या के मामले के प्रमुख गवाहों में से एक को धमकाना शुरू कर दिया था। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार यूपी एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशालय अमिताभ यश ने कहा है कि दुजाना के खिलाफ 25 मामले दर्ज थे, जिनमें 18 हत्या के मामले शामिल थे। इन मामलों में दंगा, डकैती, और जबरन वसूली के छह मामले भी शामिल थे।