मेरठ में उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गुरुवार को खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया। अनिल दुजाना नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में लोगों को आतंकित करने के लिए जाना जाता था। उस पर दर्जनों आपराधिक मामले थे। दुजाना एक सप्ताह पहले ही हत्या के एक मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से छूटा था।