हाथरस जा रहे एक पत्रकार और तीन अन्य लोगों को पुलिस ने मथुरा से देर रात को हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि ये पीएफ़आई यानी पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया से जुड़े हैं और वे सभी दिल्ली से एक कार में हाथरस जा रहे थे। उन्हें मथुरा में रोका गया और हिरासत में लिया गया। हाथरस में पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने की देश भर में ज़बरदस्त माँग उठ रही है और प्रशासन पर इस मामले को दबाए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी बीच एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साज़िश का नया एंगल जोड़ दिया है। इस साज़िश को सीएए विरोधी आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है।