उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। सत्तासीन बीजेपी का प्रदर्शन इन चुनावों में बेहद लचर रहा। वहीं, एसपी ने पहला स्थान बना लिया है और बीएसपी तीसरे स्थान पर नजर आ रही है। सबसे शानदार प्रदर्शन निर्दलीयों ने किया है, जो सबसे ज्यादा सीटों पर जीते हैं। राज्य में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में इन नतीजों को आगामी चुनाव के मद्देनजर देखना अहम है।