उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। सत्तासीन बीजेपी का प्रदर्शन इन चुनावों में बेहद लचर रहा। वहीं, एसपी ने पहला स्थान बना लिया है और बीएसपी तीसरे स्थान पर नजर आ रही है। सबसे शानदार प्रदर्शन निर्दलीयों ने किया है, जो सबसे ज्यादा सीटों पर जीते हैं। राज्य में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में इन नतीजों को आगामी चुनाव के मद्देनजर देखना अहम है।
यूपी में बीजेपी से नाराजगी तो है, लेकिन एसपी-बीएसपी विकल्प नहीं
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 11 May, 2021

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। सत्तासीन बीजेपी का प्रदर्शन इन चुनावों में बेहद लचर रहा।
निर्दलीयों को बताया अपना
बीजेपी की दुर्गति इससे समझी जा सकती है कि पार्टी तमाम निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने दल का बताकर संख्या बल बढ़ाने में जुट गई। कुशीनगर जिले में बीजेपी की ओर से चुनाव के पहले के प्रत्याशियों के समर्थन की सूची और जीते प्रत्याशियों की बीजेपी की ओर से दी गई सूची का मिलान कराने से पता चला कि बीजेपी ने जिन जीते हुए प्रत्याशियों को समर्थित होने का दावा किया है, वह चुनाव पूर्व समर्थन वाली सूची से गायब हैं।