चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब पिलाने की बात तो पुरानी हो चुकी है, लेकिन समोसा जलेबी! जी हाँ। यह चौंकने की नहीं, लेकिन हँसने या अपना सिर पीट लेने की बात ज़रूर है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले में पुलिस ने छापा मार कर दो क्विंटल जलेबी और 1,050 समोसे जब्त किए। ये समोसे-जलेबियाँ पंचायत चुनाव के पहले मतदाताओं में बाँटे जाने थे।
यूपी पंचायत चुनाव : वोटरों को लुभाने के लिए जलेबी-समोसा! मामला दर्ज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब पिलाने की बात तो पुरानी हो चुकी है, लेकिन समोसा जलेबी! जी हाँ। यह चौंकने की नहीं, लेकिन हँसने या अपना सिर पीट लेने की बात ज़रूर है।

उन्नाव में हसनगंज गाँव के एक पंचायत चुनाव प्रत्याशी ने ये जलेबियाँ और समोसे बनवाए थे और मतदाताओं के बीच उन्हें बाँटा जाना था। लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई, पुलिस ने छापा मारा और इन चीजों को जब्त कर लिया गया।